Chaibasa: जैतगढ़ में देशी कट्टा लहराने वाला 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, एक फरार

चाईबासा:  जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास से एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राहुल कारवां (19 वर्ष), पिता स्व. मनु कारवां, ग्राम हाट टांडी, थाना जगन्नाथपुर, जिला पश्चिम सिंहभूम बताया गया है।

पुलिस को दोपहर करीब 1.30 बजे सूचना मिली थी कि दो युवक देशी कट्टा लेकर जैतगढ़ बाजार के आसपास आने-जाने वालों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और जांच के लिए पुलिस दल मौके पर भेजा गया।

जगन्नाथपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी उपनिरीक्षक विश्वनाथ हेम्ब्रम, उपनिरीक्षक इसरारुल हक और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों युवक नदी की ओर भागने लगे। इनमें से एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दूसरा — राहुल कारवां — पकड़ा गया। उसके पास से एक लोहे का देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसके बट पर लकड़ी लगी हुई थी।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या 66/25, दिनांक 11.11.2025 दर्ज की गई है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) A/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक नोवामुंडी अचल वासुदेव मुंडा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। दल में उपनिरीक्षक अविनाश हेम्ब्रम (थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर), उपनिरीक्षक विश्वनाथ हेम्ब्रम, उपनिरीक्षक इसरारुल हक, आरक्षी मोहम्मद इबरार (आ.389) और वासुदेव उरांव (आ.941) शामिल थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: दीपावली की रात हुई हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *