Chaibasa: अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट में शाह स्पोर्ट्स अकादमी को पराजित कर RK Academy क्वार्टर फाईनल में

चाईबासा: इमरान अहमद (96 रन) और शेख समीर उद्दीन (59 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आर.के. अकादमी सोनुआ ने शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर को 61 रनों से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. अब आर.के. अकादमी का मुकाबला 24 जनवरी को एस.आर. रूंगटा ग्रुप से होगा.

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आर.के. अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आर.के. अकादमी सोनुआ ने निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए.

इमरान अहमद ने अपनी पारी में चौदह चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि उन्होंने 132 रनों की साझेदारी में शेख समीर उद्दीन का भरपूर साथ दिया, जिन्होंने 59 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सौमा घोष ने 18 और विट्टू कुमार रॉय ने 16 रन बनाए. शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से मो. सदाब आलम ने 46 रन देकर दो विकेट और इशरार ने 21 रन पर एक विकेट लिया.

227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम 21.3 ओवर में 165 रन पर आल आउट हो गई. कप्तान डेविड सागर मुंडा ने सात चौके और एक छक्का लगाकर 45 रन बनाए. इशरार ने 34, जिशान अहमद ने 17 और नितेश पासवान ने 14 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए.

आर.के. अकादमी की ओर से रोनित प्रधान ने 23 रन देकर दो विकेट, शेख समीर उद्दीन ने 26 रन पर दो विकेट, आदित्य राज पोद्दार ने 31 रन पर दो विकेट और कप्तान अभिनव महतो ने 41 रन पर दो विकेट लिए. इमरान अहमद ने एक विकेट भी लिया.
अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल पहले क्वार्टर फाइनल में लारसन क्लब चाईबासा का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा.

इसे भी पढ़ें: Ranchi: सोनाराम देवगम बने झामुमो के पश्चिम सिंहभूम जिला संयोजक प्रमुख 

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : हाफ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन पर इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा का हुआ स्वागत

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 30 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ ( 21.097 किमी ) में शानदार प्रदर्शन करने पर इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा…

Spread the love

Gua : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

सेल मेघाहातुबुरू में ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने दर्ज की जीत गुवा : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का 9वां संस्करण 26-11-2025 को सेल मेघाहातुबुरू में…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *