गुवा: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई आज गुवा पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुवा सेल बंग्लो में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में गागराई ने कहा कि नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा और किरीबुरू क्षेत्र पूरी तरह खनन आधारित है। ऐसे में खदानों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन खदान प्रबंधन दूसरी जगहों से मजदूर बुलाकर क्षेत्र के युवाओं की अनदेखी कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा स्थानीय युवाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी।
बड़कुवर गागराई ने बताया कि 6 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा देवघर आ रहे हैं, जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ संगठन सुदृढ़ीकरण और स्थानीय रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
गागराई ने झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा कि झामुमो की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने बताया कि बालू का अवैध उत्खनन राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहा है, जबकि हाई कोर्ट ने नया कानून लागू होने तक नीलामी और टेंडर पर रोक लगाई है। इसके बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध कारोबार जारी है।
गागराई ने कहा कि यह मुद्दा सदन में और राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष भी उठाया जाएगा। उनका कहना था कि सरकारी संरक्षण में चल रही अवैध माइनिंग का खेल भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें प्रकाश भूषण सिंकु, दुनिया कुम्हार, मंगल सिंह हेम्ब्रम, नारेश दोड़ाई, जागदीश नायक, विजय सिंह पिंगुवा, दामुराम पिंगुवा, जागदीश बेहरा, पीतांबर राउत, ब्रज किशोर कुम्हार, अमरजीत कुम्हार, पौलेश गागराई, विक्रम गागराई, महेश गागराई, दुशमंत बेहरा, डमरूधार बारिक, भगत कुम्हार, बबलू गोप, करण गोप आदि शामिल थे।