चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के विशाल झुंड ने अफरा-तफरी मचा दी। बेलपोसी गांव के दरोगा पुलिया के पास करीब 45 हाथियों का समूह देखा गया, जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे से ही हाथियों की चिहाड़ और चिंघाड़ की तेज आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। इससे गांवों के रास्ते बंद हो गए और लोगों की आवाजाही थम गई। झुंड में कई छोटे हाथी भी शामिल थे।
हाथियों का झुंड तीन हिस्सों में बंटकर खेतों और गांवों की ओर बढ़ रहा है। धान की फसलें रौंदी जा रही हैं, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बेलपोसी नाला के पास रास्ता न मिलने की वजह से हाथी लगातार भटक रहे हैं।
बेलपोसी, बनकाटी, जैंतगढ़, मनिकपुर, पदमपुर, देवगांव सहित आसपास के कई गांवों से हजारों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण और वन विभाग की टीम मिलकर पटाखे फोड़कर और टीन बजाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झुंड पिछले एक हफ्ते से भोजन की तलाश में गांवों के पास घूम रहा है। ग्रामीणों को डर है कि हाथी कभी भी आबादी के बीच घुस सकते हैं। इसी वजह से लोग रातभर जागकर फसलों और घरों की निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: कैमी गांव में शुरू हुआ नाली निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगी जलभराव से राहत