जादूगोड़ा: यूरनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के कर्मचारियों को जनवरी माह में 1.9 प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. इसका भुगतान इसी महीने के वेतन के साथ किया जाएगा. कंपनी प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
नया महंगाई भत्ता 44.7% पर पहुंचा
इस बढ़ोतरी के बाद यूसिल कर्मियों का पुनरीक्षित महंगाई भत्ता 42.8% से बढ़कर 44.7% हो गया है. इसके चलते कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 2000 रुपये तक की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.
चार हजार कर्मचारियों को होगा लाभ
इस वृद्धि से कंपनी के करीब 4000 कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ते में हुई इस बढ़ोतरी से कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने प्रबंधन के इस निर्णय पर संतोष व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : UCIL के नए वित्त निर्देशक विक्रम केसरी दास ने संभाला कार्यभार