गम्हरिया: बीरबांस पंचायत के कमलपुर टोला केंदुटांड से रेलवे लाईन सीमा तक करीब छह लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ का जिप सदस्य शंभू मंडल गुरुवार को शिलान्यास किया. मौके पर मंडल ने बताया कि सड़क के अभाव में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला परिषद फंड से 350 फीट सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा हो. इस अवसर पर मुखिया संगीता हांसदा, ग्राम प्रधान प्रेम चांद महतो, पूर्व मुखिया घनश्याम हांसदा, अंकुर महतो, सतीश कालिंदी, शिवराम बास्के, लालू सोरेन, दीपक महतो, गौरंग प्रधान, संजय हांसदा, मनोज महतो समेत ग्रामीण शामिल थे.
इसे भी पढ़ेः Gamaharia: शिक्षा विभाग की टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण,शिक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश