गम्हरिया: गम्हरिया के सीतारामपुर में शुक्रवार को भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र अग्नि बेसरा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. अग्नि बेसरा को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सम्मान और श्रद्धांजलि की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में सांसद जोबा माझी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सूर्य सिंह बेसरा, टीएसी सदस्य जोसाय मार्डी, आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा के जिला संयोजक रामदास टुडू, भाजपा नेता रमेश हांसदा, उदय सिंहदेव, इंदर अग्रवाल, और आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश्वर महतो सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे. सभी ने स्व. अग्नि बेसरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.
इसे भी पढ़ें : Gmharia : गम्हरिया में बहुमंजिला इमारत का छज्जा गिरा, मची अफरा-तफरी