- दुर्गा पूजा से पूर्व प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया
- प्रशासन का संदेश—अवैध कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन और उत्पाद विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्पाद श्री रामदास भगत के पर्यवेक्षण में टीम ने घाटशिला थाना क्षेत्र के हीरागंज में छापेमारी की। इस दौरान पांच अवैध चुलाई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही लगभग 2500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया, जबकि 50 लीटर तैयार चुलाई शराब को जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भट्ठी संचालकों में दिनेश भुइयां, अरविंद कर्मकार, अशोक नायक, परमेश्वर भुइयां और बलराम भुइयां शामिल हैं, जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वेस्ट स्लैग गिराने से धान की फसल हुई नष्ट, डीसी-एसडीएम से शिकायत
त्योहारों पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्पाद विभाग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल जनस्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं बल्कि सामाजिक शांति के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जनहित और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल सुनिश्चित हो सके। अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल और गृह रक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। विभाग ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा।