- उपचुनाव में जनादेश के बाद नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ता घाटशिला
- मिशन मोड में विकास, युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस
घाटशिला : घाटशिला की राजनीति आज एक नए अध्याय में प्रवेश कर गई जब उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नव-निर्वाचित विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ सिर्फ औपचारिकता नहीं थी, बल्कि घाटशिला की जनता के संघर्षों और उनके भरोसे का सम्मान था। जनता ने विकास, पारदर्शिता और जन-केंद्रित शासन के लिए जो उम्मीदें जताई हैं, वह अब सोरेन के कंधों पर एक पवित्र जिम्मेदारी के रूप में हैं। शपथ के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी, गरीबों, वंचितों और आदिवासी समुदाय की आवाज़ को मजबूत मंच मिलेगा तथा मूल समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में माइनिंग टास्क फोर्स बैठक, अवैध खनन पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश
सोरेन ने कहा—जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना ही पहला संकल्प
सोरेन ने यह भी स्पष्ट किया कि घाटशिला का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब नीतियाँ जनता की इच्छाओं से प्रेरित हों। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और रोजगार जैसी मूलभूत जरूरतों को मिशन मोड में पूरा किया जाएगा। आने वाले दिनों में क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को समझने के लिए व्यापक जनसंवाद कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने से लेकर ग्रामीण इलाकों तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने तक, हर मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी। जनता के समर्थन को “जनविश्वास का आशीर्वाद” बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जीत नहीं—घाटशिला के लिए नई उम्मीदों की शुरुआत है।