- उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर
गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक आर. आर. मिश्रा ने की, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधन, यूनियनों, कर्मचारी समूहों और केआईओएम-एमआईओएम के बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे। मुख्य वक्ता आर. आर. मिश्रा ने नई श्रम संहिताओं के प्रमुख बदलावों, सरलीकृत नियामक ढांचे, उन्नत श्रमिक अधिकार, सुरक्षा प्रावधान और अद्यतन दस्तावेज़ीकरण व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस पर सुंदरनगर चेशायर होम पहुंचे डालसा टीम, दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी खुशियां
श्रमिक अधिकारों और उद्योग अनुपालन पर कार्यशाला में दी महत्वपूर्ण जानकारी
डीजीएम (एचआर-एल एंड डी) एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण अधिकारी रथिन बिस्वास ने तकनीकी सत्र में वैधानिक प्रावधानों, खनन क्षेत्र पर प्रभाव और अनुपालन प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से समझाया। कार्यशाला में विभिन्न विभागाध्यक्ष, सुरक्षा अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और श्रम निरीक्षक भी मौजूद थे। सत्र के दौरान श्रमिकों ने अनुपालन, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण प्रावधान और दस्तावेज़ीकरण से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक समाधान प्रदान किया। अंत में सभी हितधारकों ने नई श्रम संहिताओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू करने का संकल्प लिया।