जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति, बजरंग अखाड़ा, बिस्टुपुर राधागोविंद मंदिर, साउथ पार्क गवर्नमेंट कॉलोनी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया। समिति के फाउंडर रमेश महानंद एवं स्वर्गीय बैद्यनाथ दूधेश्वर के प्रेरणा से यह दुर्गोत्सव की परंपरा लगातार जारी है। कॉलोनीवासी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ दुर्गोत्सव का उत्सव मनाते हैं. नौं दिनों तक चले इस दुर्गोत्सव में पूजा कमेटी की ओर से महासप्तमी से ही भोग का वितरण प्रारंभ कर दिया जाता है. महानवमी के दिन पूजा कमेटी की ओर से मीडिया प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार, सुनील पांडेय एवं दीपक कुमार व अन्य गणमान्य लोगों को पुष्प गुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर पूजा कमेटी के ट्रस्टी बाबूलाल नाग ने बताया कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ पूजा का आयोजन करते हैं.
पूजा कमिटी में यह हैं शामिल

अध्यक्ष साईंराम दीप, उपाध्यक्ष विश्वनाथ दूधेश्वर, मुख्य सचिव शिव कुमार, सचिव ललित छत्रीआ, कोषाध्यक्ष रतन महानंद, मुख्य सलाहकार मंडली में सनातन दीप, महेंद्र नाथ महानंद, अर्जुन कुम्भार, बाबूलाल नाग, प्रभाकर पड़ुकी, राजन बाग, सुश्री सरस्वती दीप, श्रीमती प्रिया पड़ुकी आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मां विंध्यावासिनी सेवा समिति सुन्दरनगर पूजा कमिटी ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई