जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल मुरूम मैदान में पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी इंसपेक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके से दो देसी हथियार और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
इंसपेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवक मुरूम मैदान में आपराधिक वारदात की तैयारी में जुटे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- राहुल कुमार, उम्र 16, बागबेड़ा रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी
- बिट्टू शर्मा, आनंद नगर रोड नंबर 2
- मो. शहनवाज उर्फ भोंदू, सुंदरनगर आरपी पटेल स्कूल के पास
इस मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की पहचान की है: अब्दुल रेहान (कैरेज बस्ती), देव बेहरा (स्टार टॉकीज सिदो–कान्हों बस्ती), शिवम शर्मा (बर्मामाइंस भक्तिनगर) और लेदा।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन फरार आरोपियों को अब तक पकड़ नहीं पाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मोबाइल फोन की डिटेल और आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं और पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।