- नशा मुक्त भारत का संदेश देने आयोजित दौड़
जमशेदपुर : रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए नमो युवा रन का आयोजन किया गया। दौड़ सीएच एरिया स्थित कन्वेंट स्कूल के पास से शुरू हुई। निर्धारित समय सुबह 5:30 बजे के बजाय करीब डेढ़ घंटे देर से सुबह 7 बजे दौड़ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो समेत भाजपा और भाजयुमो के कई नेता शामिल हुए। विभिन्न आयु वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धातकीडीह में दो दुकानों से 18 हजार की चोरी, बढ़ती घटनाओं से आक्रोश
आयोजन में नेताओं की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह
दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई। समय पर तैयारी पूरी न होने से धावकों को परेशानी उठानी पड़ी। मुख्य अतिथि के पहुंचने तक स्टेज की व्यवस्था अधूरी थी और यहां तक कि टी-शर्ट भी उपलब्ध नहीं थे। धावकों ने कहा कि दौड़ के अंत में अधिकांश प्रतिभागियों को न मेडल मिला, न केला और न पीने के लिए पानी।
इसे भी पढ़ें : Kuchai : आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट का पहला विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
धावकों ने जताई कड़ी नाराजगी, टी-शर्ट वितरण में अफरातफरी
दौड़ के लिए टी-शर्ट देर से लाए गए और जब वितरण शुरू हुआ तो अफरातफरी का माहौल बन गया। आयोजन समिति प्रतिभागियों की भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रही। बताया गया कि टी-शर्ट की संख्या कम थी जबकि धावक ज्यादा पहुंचे थे। कुछ आयोजक अपने चहेतों को प्राथमिकता देते दिखे, जिससे अन्य धावकों में असंतोष फैल गया।
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट को बचाने के लिए मजदूर आंदोलन की जरूरत
टी-शर्ट की किल्लत से भड़की भीड़, उद्देश्य से भटका आयोजन
नशा मुक्त भारत का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित यह दौड़ अव्यवस्था के कारण धूमिल हो गई। धावकों ने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में बेहतर प्रबंधन किया जाना चाहिए ताकि प्रतिभागियों का उत्साह बना रहे और आयोजन की साख पर आंच न आए।