- स्व. विनोद कुमार अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हुआ भव्य प्रसाद वितरण
जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में शुक्रवार को स्व. विनोद कुमार अग्रवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भव्य पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने मंदिर में सुजी का हलवा, पुड़ी, पुलाव और आलू-चना की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। लगभग चार हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन का नेतृत्व लालचंद अग्रवाल और बबलू अग्रवाल ने अपने पिता की याद में किया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: कस्तूरबा बालिका विद्यालय की टीम बनी पाइप बैंड विजेता, राज्य स्तर की तैयारी शुरू
धार्मिक आयोजनों से समाज में सेवा और एकता का संदेश
कार्यक्रम को सफल बनाने में यश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राखी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, केसर छावछरिया, ओम प्रकाश रिंगसिया, संदीप मुरारका और अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) सहित कई समाजसेवियों का योगदान रहा। इस अवसर पर सुभाष चंद्र शाह, महाबीर मोदी, प्रमोद खन्ना, नरेश खंडेलवाल, दीपक पारिक समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।