- सांसद विद्युत वरण महतो व खेल हस्तियों की उपस्थिति, विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि प्रदान
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में रविवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। आयोजन स्थल पर ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में सांसद के साथ जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक पूर्णिमा साहू, पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी पूर्णिमा महतो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं जेसीए सचिव सौरव तिवारी, अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट अवतार सिंह सहित कई खेल हस्तियां उपस्थित रहीं। इसके अलावा क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
सांसद खेल महोत्सव—क्या है इसका उद्देश्य और लाभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर के लोकसभा क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता नहीं बढ़ाता बल्कि जीत-हार की भावना, सामूहिक जीवन और अनुशासन भी सिखाता है। खेल समाज को मजबूत बनाने का माध्यम है और कई सामाजिक समस्याओं का समाधान भी खेल के जरिए संभव है। विधायक और उपस्थित खेल हस्तियों ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। दौड़ शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की गई और दौड़ के बाद सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। विजेताओं को मंच पर मेडल, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धीमी योजनाओं पर भड़के विधायक सरयू राय, बोले—अब अधिकारियों पर बनाया जाएगा कड़ा दबाव
खेल गतिविधियों से समाज में कैसे बढ़ती है एकजुटता
पुरुष वर्ग में मुकेश कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सृजन मिश्रा दूसरे और आर्यन मुखी तीसरे स्थान पर रहे। चौथा स्थान निखिल भुइयां और पाँचवाँ स्थान चंदन मांझी को मिला। महिला वर्ग में शोभा महतो प्रथम, दिल्कि पारियां द्वितीय, गिया हेंब्रम तृतीय, सोनाली गुड़िया चतुर्थ और किरण सिरका पाँचवें स्थान पर रहीं। दोनों वर्गों में प्रथम विजेताओं को 20,000 रुपये, द्वितीय को 15,000 रुपये, तृतीय को 10,000 रुपये तथा चतुर्थ-पंचम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 5,000-5,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। आयोजन को सफल बनाने में टाटा स्टील फाउंडेशन, क्रीड़ा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जय हो, जय हिंद, सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन, सिंहभूम मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।