Jamshedpur : टुइलाडूंगरी दुर्गा पूजा पंडाल तैयारियों के अंतिम चरण में, जंगल बचाव का दे रहा संदेश

  • 26 सितम्बर को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा करेंगे उद्घाटन

जमशेदपुर : सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडूंगरी का भव्य पूजा पंडाल इस बार जंगल बचाव और आदिवासी संस्कृति का संदेश दे रहा है। पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि पंडाल निर्माण में झारखंड की प्राकृतिक धरोहर और जंगल से जुड़ी चीजों का उपयोग किया गया है। पेड़ की छाल, रस्सी, नारियल का छिलका, धान, टोकरी जैसी सामग्रियों से बंगाल से आए कारीगरों ने बारीकी से सजावट की है। पंडाल के प्रवेश द्वार पर बने दो विशाल हाथ इसकी शोभा को और आकर्षक बना रहे हैं। इस बार की थीम पूरी तरह से जंगल संरक्षण और आदिवासी परंपराओं को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें : Galudih : स्व. अर्जुन हांसदा के श्राद्ध कार्य में पहुंचे झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन

आदिवासी संस्कृति और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनेगी आकर्षण का केंद्र

पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें मां अपने सवारी शेर पर सवार हैं। मूर्तिकारों ने शेर की आकृति को भव्य रूप देकर प्रतिमा की अद्वितीयता को और बढ़ा दिया है। पंडाल परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है, जहां छोटे-बड़े झूले और मेले का भी आयोजन किया गया है। आजादी से पहले से यहां पूजा होती आ रही है, लेकिन 1998 से इस पूजा ने एक अलग भव्य रूप ले लिया और अब यह जमशेदपुर के प्रमुख आयोजनों में गिनी जाती है। पूर्व में यहां शांता दुर्गा टेंपल ऑफ गोवा, नौलखा मंदिर और टोकरी से निर्मित पंडाल जैसी थीम आधारित रचनाएं की गई थीं।

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में दो दिवसीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, उद्घाटन करेंगे मंत्री दीपक बिरुवा

पूजा कमिटी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वालंटियर बैच भी निर्गत किए जा रहे हैं। उद्घाटन 26 सितम्बर को संध्या 8 बजे राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के हाथों होगा। पूजा की तैयारियों में मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव, महासचिव दिनेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है। यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश देने का भी माध्यम बन चुकी है।

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *