झाड़ग्राम: झाड़ग्राम के जामबोनी थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के चिचिड़ा इलाके में छापेमारी कर बड़े नकली लॉटरी रैकेट का पर्दाफाश किया। यह रैकेट नागालैंड की लोकप्रिय “डियर गंगा” लॉटरी के नाम पर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में फैला हुआ था, और इससे लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी शेख सादेकुल हक अंसारी को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपने घर में गुप्त प्रिंटिंग यूनिट चलाता था। यहाँ वह नकली लॉटरी टिकट छापता और असली लॉटरी के नतीजों की नक़ल करके बाजार में बेचता। आरोपी के घर से नकली टिकट, हाई-टेक प्रिंटिंग मशीन, कटिंग मशीन, कंप्यूटर और नकदी जब्त की गई है।
पुलिस को संदेह है कि इस पूरे रैकेट में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। लंबे समय तक निगरानी और जांच के बाद ही पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने में सफल हुई। मंगलवार को आरोपी को झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया, जहाँ न्यायाधीश ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इसे भी पढ़ें :