Kharagpur: गोलबाज़ार मार्केट और कॉलोनी में पकड़ी गई अवैध हुकिंग, उल्लंघनकर्ताओं पर होगी कार्रवाई

खड़गपुर:  रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, स्वच्छता और वैध उपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल ने रविवार को गोलबाज़ार मार्केट क्षेत्र और निकटवर्ती रेलवे कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ), वरिष्ठ डीएमई (EnHM), वरिष्ठ डीईई (जी), डीईएन (मुख्यालय) और संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान रेलवे भूमि पर कई अनधिकृत और अवैध अतिक्रमण पाए गए। कुछ दुकानदारों द्वारा रेलवे विद्युत आपूर्ति में अवैध हुकिंग और बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी उल्लंघनकर्ताओं को नोटिस जारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को केवल आवंटित क्षेत्र में ही व्यवसाय चलाने और अतिरिक्त क्षेत्र पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

कुछ दुकानदारों द्वारा व्यावसायिक स्थानों का आवासीय उपयोग करते हुए भी पाया गया, जिन्हें तत्काल ऐसी संरचनाएँ हटाने के निर्देश दिए गए।

रेलवे कॉलोनी में स्थित कुछ खान-पान और व्यावसायिक इकाइयों में भी अवैध रूप से रेलवे बिजली का उपयोग किया जा रहा था। मौके पर ही विद्युत आपूर्ति काट दी गई और दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई शुरू की गई। साथ ही दुकानदारों को बाजार क्षेत्र में कचरा न फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए, ताकि परिसर स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण बना रहे।

मनीषा गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी अनधिकृत अतिक्रमण और अवैध संरचनाओं को हटाने के लिए विशेष बेदखली अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने दोहराया है कि वह अपने परिसरों को अवैध कब्जे, बिजली चोरी और दुरुपयोग से मुक्त रखकर यात्रियों व कर्मचारियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Kharagpur: आरपीएफ की सतर्कता से बचाए गए छह नाबालिग, चार तस्कर गिरफ्तार

 

Spread the love

Related Posts

Jhargram: झाड़ग्राम के तीन साल के ‘वंडर किड’ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाया नाम

झाड़ग्राम:  संकराइल ब्लॉक के बनपुरा गांव का मात्र तीन वर्ष पाँच महीने का नन्हा अभ्रदीप सेन अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबको हैरान कर रहा है। उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स…

Spread the love

Jhargram: झाड़ग्राम में ED का बड़ा छापेमारी अभियान, अभिषेक पात्र के घर छापा

झाड़ग्राम:   झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर प्रखंड के आठांगी गांव में सोमवार सुबह अचानक तनाव बढ़ गया, जब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार,…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *