पोटका: पोटका प्रखंड के डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर, पोटका से लगभग 25 किलोमीटर दूर जंगलों से घिरे राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय सबर नगर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में तीनों जिलों से आए 248 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जो कक्षा 1 से 10 तक हैं और सभी अनुसूचित जनजाति से आते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पी एल वी ने बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्य विषय थे:
मौलिक अधिकार और कर्तव्य
शिक्षा का अधिकार
गुड टच-बेड टच
बाल विवाह और बाल श्रम
भ्रूण हत्या
मानव तस्करी
डायन प्रथा
जेंडर हिंसा
पोक्सो एक्ट
बच्चों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए सरल और रोचक तरीके से समझाया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान अध्यापक शशि कांत पाठक, सह शिक्षक हेमंत कुमार और डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल के साथ अन्य शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं छाकु माझी, मीरा मंडल, ज्योत्सना गोप, सबिता सोरेन, कुरुमीता मुर्मू, राजेश माहली, मोकरो कर्मकार, सुमित कुमार गोप आदि।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इससे न केवल बच्चों में आत्म-विश्वास बढ़ा, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी मिली।