Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर जोर

  • शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी विकास योजनाओं, स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, जल निकासी प्रणाली तथा नागरिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और मोहरदा जलापूर्ति योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं के लक्ष्यों को 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही प्रत्येक निकाय को अपनी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से हो सके।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेवा पखवाड़ा : भाजपा जमशेदपुर ने बनाई रूपरेखा, पौधरोपण से खादी खरीद तक होंगे कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान और लोक कल्याण मेले पर चर्चा

बैठक में “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान और लोक कल्याण मेला पर विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी नगर निकायों को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसमें पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, स्रोत पर कचरा पृथक्करण, फूल व पूजन सामग्री का वैज्ञानिक निस्तारण तथा पूजा-विशेष वाहनों से कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा लोक कल्याण मेला के तहत पीएम स्वनिधि योजना के लक्ष्य को 30 सितंबर तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। स्वयंसहायता समूहों के लिए स्थल चिन्हित कर उन्हें अपने उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान करने की बात भी कही गई।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का मेधा सम्मान समारोह, उपायुक्त ने किया सम्मानित

जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को मजबूत करने का आह्वान

उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की जिम्मेदारी और सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने नगर निकायों से अपील की कि स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं, पूजा समितियों और नागरिक समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी निकाय आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम, चाकुलिया नगर पंचायत और जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस पर सुंदरनगर चेशायर होम पहुंचे डालसा टीम, दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी खुशियां

दिव्यांगजनों को कानूनी अधिकारों की जानकारी और सहयोग का भरोसा दिलाया गया विशेष बच्चों के लिए जागरूकता और सामाजिक सहयोग की महत्वपूर्ण पहल जमशेदपुर : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *