सरायकेला : आदित्यपुर में खरकई नदी के किनारे वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग द्वारा तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग ने भौतिक निरीक्षण के बाद अतिक्रमण चिह्नित किया और निर्माण कार्य को खंडित कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया ।
जमीन किसकी है और निर्माण कौन करा रहा था
अतिक्रमण की पहचान: वन विभाग ने भौतिक निरीक्षण के बाद अतिक्रमण की पहचान की और कार्रवाई शुरू की।
निर्माण कार्य: खरकई नदी तट पर निर्माण कार्य को विभाग द्वारा खंडित किया जा रहा है और भूमि कब्जा मुक्त कराई जा रही है।
जमीन का मालिकाना हक: वन विभाग को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जमीन किसकी है और निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा था।
आगे की कार्रवाई: जमीन की नापी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि भूमि वन विभाग की है या नहीं और किसके द्वारा अतिक्रमण किया गया है।
वन विभाग के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है और जमीन की नापी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : वैसाखी का त्योहार खुशियों भरे माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया