- मृतक परिवार से मिले झामुमो युवा नेता, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
- मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना से महिलाओं को मिलेगा उद्यमिता का अवसर
घाटशिला : ध्यालबंगड प्रखंड के कानस पंचायत के डेडांग गांव निवासी एवं झामुमो के पूर्व पंचायत अध्यक्ष रमेश्वर पूर्ति (50 वर्ष) का निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। स्वर्गीय पूर्ति जी ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय पार्टी को सशक्त करने में समर्पित किया था। उनके निधन से पार्टी ने एक समर्पित नेता को खो दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ‘इंद्रलोक’ थीम पर सजा बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पंडाल, सरयू राय एवं सांसद महतो ने किया उद्घाटन
मृतक की पत्नी बसंती पूर्ति, बेटी गंगा पूर्ति और पुत्र अर्जुन पूर्ति से मिलकर श्री सोरेन ने संवेदना व्यक्त की और पार्टी की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने मृतक के बेटे और बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी लेने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, कमल मंडल, धीरेन्द्र नाथ पाल, नरेन सोरेन, मंगल हांसदा, चेतन हांसदा, बिक्रम टुडू समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।