Baharagora : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चौरंगी चौक में बुधवार को टोटो पलटने से एक युवक हागरू गोप घायल हो गया था. इलाज के दौरान बारीपदा अस्पताल में गुरुवार को युवक हागरू गोप की इलाज को दौरान मौत हो गई. आपको बता दें कि कालियाडिंगा गांव निवासी हागरू गोप अपने पांच दोस्तों के साथ टोटो से पिकनिक मनाने के लिए बुधवार को मेरुघाट जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : बाबू लाल सोरेन ने जादूगोड़ा में पांच हजार कंबल का किया वितरण
इसी क्रम में चौरंगी चौक के पास टोटो पलट गई. इससे टोटो में सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया था. जहां से चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बरीपदा अस्पताल रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक अपने पीछे एक डेढ़ साल की पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गया है.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला के भाटाजोड़ नाला के पास बस पलटी, 18 घायल