
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई
Jamshedpur: राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वर्कर्स कॉलेज में शुक्रवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई. वहीं इस अवसर पर विज्ञान संकाय द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ ने भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है. उनकी जयंती को गणित दिवस के रूप में मनाना उनके योगदान को सम्मानित करने का एक सार्थक प्रयास है. वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. हरेन्द्र पंडित ने ‘दैनिक जीवन में गणित का महत्व’ विषय पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से गणित के विविध अनुप्रयोगों को समझाया और बताया कि गणित न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बल्कि रोजमर्रा के जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रो. पंडित ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित के बिना आधुनिक समाज की कल्पना करना असंभव है.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्याराज डीजे ने किया. इससे पूर्व वहीं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत प्रो. बिनोय एंथोनी मिंज़ ने किया.कार्यक्रम के दौरान विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता व अन्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भौतिकी एवं गणित विभाग के छात्रों के पोस्टर को पुरस्कृत किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कंचन गिरि ने किया. इस अवसर पर डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. जावेद इकबाल, डॉ राफिया बेगम, प्रो सुनीता गुड़िया, डॉ अर्चना गुप्ता, प्रो पुष्पा सालो लिंडा, डॉ शिप्रा, डॉ मोनीदीपा दास, डॉ मितू आहूजा, डॉ संजु, प्रो मलिका हेजाब, प्रो. शाहिना नाज़, डॉ वाज़दा तबस्सुम, अन्य शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.