
रांची: रांची के धुर्वा स्थित गृहरक्षक प्रशिक्षण केंद्र में आज रांची जिला यातायात में प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों के दूसरे बैच का पासिंग आउट समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर कुल 140 गृहरक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा किया।
इन गृहरक्षकों को रांची शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण टीटीएस जमशेदपुर के अनुभवी अनुदेशकों द्वारा कराया गया, जिसमें यातायात नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर रहा।
समारोह में पुलिस अधीक्षक (नगर), वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात प्रथम) और समादेष्टा होमगार्ड रांची मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षित गृहरक्षकों को बधाई दी और उन्हें ईमानदारी व दक्षता से अपनी ड्यूटी निभाने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची के रेडिशन ब्लू में चार थानों की संयुक्त कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़े गए जुआरी