
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 स्थित विद्युत नगर के दर्जनों परिवार बीते दिनों मूसलधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस आपदा में 17 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई अन्य घरों को आंशिक नुकसान पहुँचा है.
बुधवार को पीड़ित परिवारों और स्थानीय बस्तीवासियों ने झारखंड आदिवासी संगठन के महासचिव रवींद्र बास्के के नेतृत्व में गम्हरिया अंचल कार्यालय पहुँचकर सीओ और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रशासन से तुरंत क्षतिपूर्ति राशि और पुनर्वास की मांग की.
रवींद्र बास्के ने कहा कि प्रभावित परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और बिना सरकारी सहायता के उनका जीवन सामान्य होना मुश्किल है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की अपील की.
प्रतिनिधिमंडल में राम हांसदा, शंकर मार्डी, शंकर तांती, लक्ष्मण पिंगुवा, सुनीता बिरुली, नाटो गागराई, बोनी सहित कई बस्तीवासी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में बिजली संकट पर JDU सख्त, 10 दिन में समाधान का अल्टीमेटम