
देवघर: तीन दिवसीय स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार को महेशमारा स्थित स्पर्श वाटिका में हुई. प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह टूर्नामेंट तीन वर्गों—सीनियर, अंडर-14 और अंडर-11—में आयोजित हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर अभिनव मिंज के साथ राष्ट्रीय ऑर्बिटर कुमार सौरव और जिले के छह अन्य ऑर्बिटर टूर्नामेंट संचालन में सहयोग कर रहे हैं.
टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी और जिला चेस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं. हाल ही में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और अब यह चेस टूर्नामेंट हो रहा है.
डॉ. खवाड़े ने कहा कि वे 10 अगस्त को अपने पिता की पुण्यतिथि पर बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे और फिर ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट जाएंगे. उनका प्रयास है कि देवघर के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ मेहनत करनी है, बाकी संसाधन और माहौल उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है.
इनामों की भी भरमार
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और सम्मान दिए जाएंगे.
सीनियर वर्ग
प्रथम स्थान: ₹3100
द्वितीय स्थान: ₹2500
तृतीय स्थान: ₹2100
चतुर्थ स्थान: ₹1500
छठे से दसवें स्थान तक: मेडल और गिफ्ट
अंडर 14 वर्ग
प्रथम स्थान: ₹2500
द्वितीय स्थान: ₹2100
तृतीय स्थान: ₹1500
चतुर्थ स्थान: ₹1100
छठे से दसवें स्थान तक: मेडल और गिफ्ट
अंडर 11 वर्ग
प्रथम स्थान: ₹2100
द्वितीय स्थान: ₹1500
तृतीय स्थान: ₹1100
चतुर्थ स्थान: ₹500
छठे से दसवें स्थान तक: मेडल और गिफ्ट
इसके अलावा भगवान बिरसा मुंडा अवार्ड पुरुष वर्ग और फूलो-झानो अवार्ड महिला वर्ग के लिए दिया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर सचिव आशीष झा, सुरेश साह, नवीन शर्मा, रामेश्वर चक्रवर्ती, प्रणव शंकर, हेमंत चंद्र दत्ता, शैलेश राय, शंकर लाल झा, धीकांत भूषण, आशुतोष सिंह, अनंत कुमार कुंजिलवार, सौरभ सिंह, अंग्रेज दास, रौनक कुमार सिंह, पवन शाह, सुरेश नाथ नरोने, अमृतांशु शर्मा, वरुण कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार, मनोज पांडे, दीपक दुबे, प्रकाश भारद्वाज, शुचिव्रता पाणिग्रही और रीता सिंह उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: 2 अगस्त को होगा ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह – 2025’, उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं को मिलेगा सम्मान