Bollywood: फिल्मों के साथ-साथ सरकारी सैलरी ले रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स, इनमे से एक तो है माँ-बेटे

Spread the love

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि सरकार से भी सैलरी और भत्ते लेते हैं। वजह? ये सितारे सांसद रह चुके हैं या वर्तमान में किसी संवैधानिक पद पर हैं। इनमें से कुछ को तो आजीवन पेंशन और सरकारी सुविधाएं भी मिल रही हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जो अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं या रह चुके हैं।

 

Advertisement

जया बच्चन: संसद में सक्रिय, सिनेमा में सशक्त
जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं और लगातार राजनीति में सक्रिय बनी हुई हैं। वे सरकार से वेतन और राज्यसभा सदस्यों को मिलने वाले सभी भत्ते प्राप्त कर रही हैं।

 

रेखा: सांसद से पेंशनधारी तक का सफर
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भले ही अब फिल्मों में कम दिखती हैं, लेकिन राजनीति में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई थी। वे राज्यसभा की नामांकित सदस्य रह चुकी हैं और अब उन्हें इस पद के लिए पेंशन मिल रही है। संसद में उनकी मौजूदगी भले ही कम रही हो, लेकिन उन्हें सभी जरूरी सरकारी लाभ मिलते हैं।

 

हेमा मालिनी: ड्रीम गर्ल और लोकसभा सांसद
मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। उन्हें सांसद के तौर पर सरकार से वेतन और सभी संसदीय भत्ते मिलते हैं।

 

किरण खेर: संसद में भी दमदार भूमिका
अभिनेत्री किरण खेर वर्तमान में चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं। वे अभी भी एक्टिंग में दिखती हैं और साथ ही सांसद के रूप में सरकार से वेतन और भत्ते भी प्राप्त कर रही हैं।

 

दीपिका चिखलिया: सीता बनीं सांसद
रामायण में ‘सीता’ का किरदार निभाकर अमर हुईं दीपिका चिखलिया भी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं। उन्हें अब पेंशन और पूर्व सांसदों को मिलने वाली सुविधाएं मिलती हैं।

 

कंगना रनौत: अब संसद में ‘क्वीन’
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद बन चुकी हैं। अब वे भी संसद से सैलरी और तमाम सरकारी भत्तों की हकदार बन गई हैं।

 


शत्रुघ्न सिन्हा: सिनेमा से संसद तक का सफर
‘खामोश!’ डायलॉग से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी और टीएमसी से सांसद रह चुके हैं। वे अब एक्टिव राजनीति में थोड़े शांत हैं, लेकिन उन्हें पूर्व सांसद के तौर पर पेंशन मिल रही है।

 

सनी देओल: एक्शन हीरो और पूर्व सांसद
‘गदर’ फेम सनी देओल, गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। कार्यकाल पूरा करने के बाद अब उन्हें 25,000 रुपये की मासिक पेंशन, फ्री ट्रेन यात्रा और अन्य वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। सनी वेटरन ऐक्टर धर्मेन्द्र के बेटे हैं, वहीं हेमा मालिनी धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी है, इस लिहाज है ये दोनों एकलौते ऐसे बॉलीवुड के माँ-बेटे है जिन्हे सरकारी सुविधा मिल रही हैं।

 

रवि किशन: भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस से संसद तक
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। वे एक्टिंग और राजनीति दोनों में बराबर एक्टिव हैं और सांसद के तौर पर उन्हें सैलरी और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट से Elvish Yadav को बड़ी राहत, सांप के ज़हर केस पर रोक

 

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Ambani परिवार के गणेशोत्सव में गूंजी Maithili Thakur की आवाज, साड़ी और जूलरी में दिखी बेहद खूबसूरत

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अब अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का हिस्सा बन गईं। अपनी सुरीली आवाज से अलग-अलग मंचों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने…


    Spread the love

    वकील मंगेतर ने Singer को जूतों से पीटा – घर से निकाला, इंस्टाग्राम पर जाहिर किया दर्द

    Spread the love

    Spread the loveचेन्नई:  तमिल सिंगर सुचित्रा ने अपने मंगेतर शुनमुगराज, जो चेन्नई हाई कोर्ट में वकील हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुचित्रा का कहना है कि उन्होंने घरेलू हिंसा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *