
चाईबासा: चाईबासा के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने 1 सितंबर की सुबह अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से काले रंग का बैग छीन लिया, जिसमें पांच लाख रुपये थे। बाइक पर आए बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस मामले में सदर थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर तीन दिनों में ही इस कांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त सामान और बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 86,500 रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल (बजाज एवेंजर और हीरो ग्लैमर), दो मोबाइल फोन, दो हेलमेट और घटना के वक्त पहने कपड़े बरामद किए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
लखन जामुदा (पोटका, चक्रधरपुर)
साजिश केराई (डुमरडीहा, कराईकेला)
शिवा सामद उर्फ पोतोह (पोटका, चक्रधरपुर)
रितिक मुण्डा (पोटका, चक्रधरपुर)
बिरसा मुण्डा (डोवासाई, टोकलो)
आपराधिक इतिहास भी उजागर
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना बिरसा मुण्डा पहले भी खरसावां और कुचाई थाना क्षेत्रों में कई मामलों में आरोपित रह चुका है। वहीं, लखन जामुदा वर्ष 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना क्षेत्र में चोरी के केस में जेल जा चुका है। इस सफलता में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसील थाना प्रभारी और दोनों थानों की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि बाकी रकम और आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में दिनदहाड़े बैंक के बाहर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 5 लाख