जादूगोड़ा: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जादूगोड़ा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बूथों पर रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय और शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान में अब केवल 5 दिन बचे हैं। इस समय का पूरा इस्तेमाल करते हुए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी बुनियादी सुविधाओं की पुनः समीक्षा कर तुरंत सुधार किया जाए, ताकि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीईओ ने विशेष रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही सभी विभागों से कहा गया कि वे आपसी समन्वय बनाए रखें और मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुगम बनाएं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: सांड के हमले से घायल 70 वर्षीय महिला की मौत, भ्रामक खबरों ने बढ़ाया जोखिम