Purnia : बिहार में नरसंहार, 5 लोगों को जलाकर मार डाला गया

50 लोगों की भीड़ ने हमला कर सभी की पिटाई शुरु की

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जिले में 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला गया है. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पुलिस ने तांत्रिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना के टेटगामा गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि डाइन के आरोप में पांच लोगों को पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया. इसमें जलकर पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना में परिवार का एक किशोर (उम्र लगभग 16 साल) किसी तरह अपनी जान बचाकर ननिहाल पहुंचा और मामले की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी. इसके बाद परिवार के लोग प्रशासन के पास पहुंचे और सबकुछ बताया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को जले हुए अवस्था में बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 93 लाख की सड़क बदलेगा से घाघीडीह का भविष्य, बनेगी 1.05 किमी लंबी नई सड़क

चार नामजद, दो गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी : एसपी स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी उत्तम कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पूर्णिया एसपी ने बताया कि ”प्रथम दृष्टया में गांव में झाड़फूंक के विवाद को लेकर घटना की बात प्रकाश में आयी है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से शवों की बरामदगी की कोशिश की जा रही है.” मृतक के बेटे व प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि अचानक घर में 50 से ज्यादा लोग घुस आए. डायन होने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. परिवार के सभी सदस्यों को मारकर अधमरा कर दिया. फिर आग लगा दी. कहा जा रहा है कि गांव के उरांव जाति के लोगों ने ही यह काम किया है. हत्या करने के बाद शवों को छिपा दिया गया था.फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

इसे भी पढ़ें : New Delhi : विपक्ष को झटका, बिहार में हो रहे मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार

जमशेदपुर:  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी…

Spread the love

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *