Jamshedpur: टीआरटी कार्य के चलते झारखंड की 8 ट्रेनें 8 दिनों तक रद्द

Spread the love

 

जमशेदपुर: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच चल रहे टीआरटी (ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन) कार्य के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत रेलवे ने आठ ट्रेनों को आगामी 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द करने की घोषणा की है.

रद्द की जाने वाली प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:

* 12021/12020 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
* 68003/68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू पैसेंजर
* 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू
* 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस

कई ट्रेन रद्द

शनिवार को इन ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस भी शनिवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर कई घंटे देरी से पहुंचीं.

यह व्यवस्था 28 जून तक जारी रहेगी

रेलवे ने बताया कि 28 जून तक हर बुधवार और शनिवार को लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है.इसी कार्य के तहत हावड़ा-टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर और कांटाभांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. यह व्यवस्था 28 जून तक जारी रहेगी.

यात्रियों से अपील

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18477/18478 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और 13288/13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को 29 जून तक कुछ तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें.


Spread the love
  • Related Posts

    Gamharia: युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू

    Spread the love

    Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर प्रखंड की ओर से पहल शुरू की गयी. इसके तहत बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने इंडो डेनिश…


    Spread the love

    Ranchi: अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन, कल्याण मंत्री चमरा लिंडा हुए शामिल

    Spread the love

    Spread the loveरांची: झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति का राज्यस्तरीय अधिवेशन सह सम्मान समारोह सेंट जॉन्स उच्च विद्यालय रांची में सम्पन्न हुआ. इस आयोजन में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *