
चाईबासा : चाईबासा में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही लंबी कतारों में नजर आए। श्रद्धालु बेलपत्र, दूध, दही, शहद और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। चाईबासा बांधपाड़ा शिवालय की बाते करे तो सन 1875 में मंदिर की स्थापना हुई थी. आज मंदिर का 150 वर्ष पूरा हो गया । इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया । श्री श्री महाशिवरात्रि पूजा समिति की ओर से भी भंडारा का आयोजन किया गया । इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
डोंकासाई शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, आज शाम बांध पाड़ा शिवालय, पुलिस लाइन शिवालय , शमशान घाट शिवालय, डीवीसी शिवालय और अनेक मंदिरों से शिव जी की बारात निकाली जाएगी ,शिव जी की बारात में भक्तगण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हो रहा है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : जंगली हाथी ने फसल को किया नष्ट, ग्रामीण परेशान