
सरायकेला: खरसावां जिला के चांडिल डैम जलाशय में रविवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज कपाली का एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. सोमवार की सुबह चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ गोताखोर के साथ चांडिल डैम पहुंचे। गोताखोर के मदद से मृतक की युवक का शव निकल गया. मृतक युवक की पहचान रामगढ़ जिला के बरकाकाना दुर्गीबस्ती निवासी मोहम्मद साहिल (22) के रूप में हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मोहम्मद साहिल चांडिल कपाली के अलकाबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था. रविवार की शाम अपने 8 – 10 दस्तों के साथ चांडिल डैम घूमने आया था. वही शाम को चांडिल डैम में नहाने के दौरान डैम के गहरे पानी में घुस जाने से उसकी मौत हो गई. चांडिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ ने बताया कि मृतक युवक के परिजन को सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :Deoghar: देवघर की बरखा झुनझुनवाला को ड्रीम गर्ल के हाथ मिला Spiritual Excellence Blue diamond Award