मौके पर पहुंचे सेल के कई अधिकारी, शारदा इंटरप्राइजेज में काम करता था मजदूर.
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के अंदर सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है . इस घटना से स्टील प्लांट के अंदर कैसा सुरक्षा का इंतजाम है इसका पोल खुल गया है. क्योंकि प्लांट के अंदर गाड़ी धीरे चलाने के लिए नियम कानून बने हुए है . लेकिन एक हाईवा ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मारते हुए उसे अपने चपेट में ले लिया. हाईवा इतनी तेजी में था की मजदूर को रोंदते हुए पार कर गया और बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया. घटना स्थल पर ही ठेका कर्मी मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम सतेंद्र तिवारी है. जो सारदा एंटरप्राइसेस नामक एक कंपनी में प्लांट के अंदर काम करता था. मजदूर की मौत के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों ने शव के साथ जाम कर दिया है और नियोजन था मुआवजा की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें : नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को मिला पीपीई किट