Adityapur : असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान है मूड़कुम गांव के ग्रामीण, नहीं बेच पा रहे अपनी जमीन

Spread the love

 

आदित्यपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़कुम गांव के ग्रामीण स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों के करतूत से परेशान है। ग्रामीणों ने बुधवार को पारस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि गांव के गैर सीएनटी प्रभावित वर्ग के लोग अपनी जमीन डेवलपर बेचना चाहते है। ताकि अपना घर और बच्चों की शिक्षा हो सके। लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्व एक नई राजनीतिक पार्टी का चोला ओढ़कर यहां जमीन को बेचने से रोक रहे है। उनकी जमीन पर शाम से सुबह तक आठ से दस की संख्या में ये लोग उनकी जमीन पर शराब पीते है। उनकी जमीन को देखने आनेवाले ग्राहकों को भड़काते है।

खुद जेसीबी लगाकर बाउंड्री को तोड़वा देते है

प्रशासन को सरकारी जमीन बताकर शिकायत करते है और खुद जेसीबी लगाकर बाउंड्री को तोड़वा देते है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका पचास एकड़ जमीन सीतारामपुर डैम को दिया गया है। किसी तरह का रोजी रोजगार उनके पास नहीं है, इसलिए अपनी जमीन को बेचकर बच्चों के स्कूल का फीस और परिवार का भरण पोषण करना चाहते है। लेकिन राजेश महतो, अमृत महतो नामक व्यक्ति आठ से दस की संख्या उनकी जमीन पर भयादोहन करने के उद्देश्य से परेशान कर रहे है। यही नहीं शिव साईं कंस्ट्रक्शन डेवलपर को ये लोग रास्ते में रोककर दस लाख की रंगदारी तक की मांग की।

लोगों के जीवन यापन पर आफत आ गया है

जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करवाया गया है। इनके आतंक से सभी गैर सीएनटी प्रभावित लोगों के जीवन यापन पर आफत आ गया है। क्योंकि उनके पास जमीन ही है जिसे बेचकर अपना परिवार चलाते है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि अंचल उनकी जमीन का सरकारी मापी कर दे और जमीन बेचने के लिए पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। मौके पर शक्ति पदों सिंह, देवाशीष सिंह, नवकुमार सिंह, कानू गोराई, भीम मंडल, मंशा कैबरतो, अधिराज सिंह देव, प्रदीप चौधरी, भूपति चौधरी, राजू चौधरी, नकुल मंडल, रविन्द्र मंडल, सुमन मंडल, धीरज सोनार आदि मौजूद थे।

 ग्राहक लेकर जाने पर बना लिए बंधक

शिव साईं कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ललित झा ने बताया कि उन्होंने पांच एकड़ गैर सीएनटी जमीन ग्रामीणों से खरीदा है। लेकिन राजेश महतो, अमृत महतो तथा अन्य उनके दस लाख की रंगदारी मांगी। उनकी गाड़ी को रोककर बंधक बना लिया था। पुलिस ने उन्हें सही सलामत छुड़वाया है। वे ग्रामीण युवाओं को खेलकूद से लेकर अन्य सहायता करते रहे है। लेकिन कुछ चंद लोग इस तरह से उन्हें परेशान कर रहे है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बारीडीह शराब दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मनोज तिवारी देंगे संगीतमय प्रस्तुति, जिला प्रशासन भी आमंत्रित

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर…


    Spread the love

    Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *