
आदित्यपुर: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का करोड़ो रुपये खर्च कर, भव्य विस्तारीकरण के बाद आदित्यपुर हटिया ट्रेन को आज से चालू कर आदित्यपुर के लोगों को लॉलीपॉप दिखाएं दिखाया जा रहा है. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा रांची या हटीया जाने में जीतना समय लगता है, उससे दो घंटे पहले कोई भी व्यक्ति दोपहिआ या चारपहिआ वाहन से आदित्यपुर से रांची पहुंच जायेगा, फिर इस ट्रेन का क्या फ़ायदा?,
1 मई को ठोस निर्णय लिया जाएगा
जनकल्याण मोर्चा ने कहा कि जब आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण 31 जनवरी वर्ष 2025 को पूरा हो चुका है तो फिर 3 महीने बीतने के बाद भी अभी तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा है । यहां के लोगों का तिरस्कार हो रहा है. सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होना बेकार साबित हो रहा है । जनकल्याण मोर्चा ने कहा कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से कौन-कौन सी ट्रेन खुलेगी यह उनका विभागीय मामला है । लेकिन यहां से गुजरने वाली हर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर अबिलम्ब सुनिश्चित की जाए. इसके लिए जनकल्याण मोर्चा मजदूर दिवस के दिन 1 मई को बैठक कर ठोस निर्णय लेगा. मौके ओम प्रकाश, अधिवक्ता एवं अध्यक्ष, , एवं शारदा देवी, कार्यकारी अध्यक्ष, जन कल्याण मोर्चा के लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Sagarika-Zaheer Become Parents: क्रिकेटर जहीर और सागरिका के घर गूंजी किलकारी, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली झलक