
आदित्यपुर : भारतीय नववर्ष के अवसर पर विहंगम योग संत समाज के द्वारा विश्वशांति कामनार्थ राष्ट्रीय स्तर पर पुरे देश में एक दिन-एक साथ-एक समय, बैनर के तले “स्वर्वेद यात्रा” निकाली जाएगी, इसी क्रम में स्थानीय स्तर पर विहंगम योग टाटा आश्रम 8 जुबली रोड बिस्टुपुर से प्रातः 8 बजे यह “स्वर्वेद यात्रा” प्रारम्भ होकर मोदी पार्क डायमंड गोलचक्कर होते हुए जुस्को कार्यालय होकर पुनः विहंगम योग आश्रम पर आकर समाप्त होंगी।यात्रा के उपरांत विश्वशान्ति वैदिक महायज्ञ होगा जिसमें यजमान के साथ-साथ उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालु आहुतियाँ प्रदान करेंगे।
पेयजल की भी व्यवस्था की गई है
गर्मी को देखते हुए महाप्रसाद एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई है, संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए जिला संयोजक बिजेन्दर उपाध्याय, समन्वयक नीरज मिश्रा, पुरोहित महावीर विद्यार्थी, लालदेव राम एवं आलोक कुमार नें भारतीय नववर्ष के अवसर पर आयोजित “स्वर्वेद यात्रा” में तथा विश्वशान्ति वैदिक महायज्ञ में शहरवासियों को भी आमंत्रित किया और नव वर्ष की शुभकामनायें दी।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: आरा मिल में लगी आग, तीन दमकल ने पाया काबू, तेज हवा के कारण आग बुझाने में हुई परेशानी