
जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने आगामी ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व को लेकर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण, जनसुविधाओं की उपलब्धता और अफवाहों से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों ने पेयजल, बिजली, सफाई व्यवस्था और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से जुड़ी समस्याओं व सुझावों को साझा किया। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक समस्याओं पर प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नगर निकायों को साफ-सफाई, विद्युत विभाग को मरम्मत कार्य और पेयजल विभाग को निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक सूचना साझा न करें। अफवाहों से सावधान रहते हुए किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि पहले प्रशासन से करें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक समर्पित निगरानी टीम लगातार सक्रिय है।
उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रशासन के लिए फोर्स मल्टीप्लायर की तरह कार्य करते हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्द्र बनाए रखने एवं लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सांप्रदायिक एकता की मिसाल को कायम रखना हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।
वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त बल की भी मांग की गई है। सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को धार्मिक स्थलों पर सतत निगरानी बनाए रखने और क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया का उपयोग ज़िम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खनन निधि और नीति आयोग की योजनाएं होंगी अब तेज़ ट्रैक पर