
देवघर: देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गुंजा देवी के रूप में हुई है. 9 महीने पहले ही गुंजा की शादी हुई थी.
सास और जेठानी पर हत्या का आरोप
गुंजा की दादी, जयप्रकाश पांडेय के अनुसार, गुंजा अपनी बुआ की शादी के निमंत्रण कार्ड देने कोयरीडीह गई थी. वहां, गुंजा की सास और जेठानी ने बताया कि वह कमरे में बंद हो गई है और दरवाजा नहीं खोल रही है. जब पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया, तो गुंजा का शव फांसी से लटका हुआ पाया गया. जयप्रकाश पांडेय ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गिरिजा व्यास के निधन से शोक की लहर