
जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने मानगो चौक से डिमना चौक तक बने नालों की मरम्मत कराने का आश्वासन तो दे दिया, पर उनकी सफाई को लेकर पूरी तरह हाथ खड़े कर दिए. उनका कहना था कि सफाई मानगो नगर निगम की जिम्मेदारी है, न कि टाटा स्टील यूआईएसएल की.
हालांकि, दिनांक 2 जुलाई 2025 को पत्रांक संख्या 1029 द्वारा मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने टाटा स्टील यूआईएसएल को पत्र भेजकर नालों की सफाई सुनिश्चित करने की बात स्पष्ट रूप से कही थी. इसके बावजूद गुरुवार को विधायक सरयू राय के प्रतिनिधियों के समक्ष ऋतुराज सिन्हा ने इसे नकार दिया.
स्थिति अब उलझ चुकी है. निगम का तर्क है कि चूंकि नाला टाटा स्टील यूआईएसएल ने बनवाया है, इसलिए उसकी सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी बनती है. वहीं यूआईएसएल का कहना है कि वे केवल निर्माणकर्ता हैं, रख-रखाव और सफाई का कार्य नगर निगम को करना चाहिए.
विधायक सरयू राय की ओर से प्रतिनिधिमंडल में जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा और नीरज सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि मानगो चौक से डिमना चौक तक बने नालों की सफाई विगत 15 वर्षों से नहीं हुई है. कई स्थानों पर नाले धंस चुके हैं, जिससे पानी सड़क पर बहते हुए घरों, दुकानों और अपार्टमेंट्स में घुस रहा है.
ऋतुराज सिन्हा ने मरम्मत के लिए सर्वे करवाने और कार्य शुरू कराने का आश्वासन तो दिया, लेकिन सफाई को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है. प्रतिनिधिमंडल ने सीएसआर दायरे में सफाई व रख-रखाव को शामिल करने की मांग की, पर उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.
प्रतिनिधिमंडल ने साकची के ताप्ती रोड, बिष्टुपुर की बेल्डीह बस्ती, सोनारी वेस्ट ले-आउट ‘ई’ रोड, बंगाली कॉलोनी तथा रोड नं. 11 और 12 के बीच की समस्याएं भी रखीं. कुछ स्थानों पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया, वहीं कुछ पर सकारात्मक विचार की बात कही. खास तौर पर सोनारी और कदमा क्षेत्र में खेलकूद मैदान बनवाने की मांग को उन्होंने सहमति दी. साथ ही वेस्ट ले-आउट में ओपन जिम बनाने पर भी सकारात्मक रुख जताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नि:शुल्क कांवर यात्रा का पंजीयन कार्य पूरा, 572 महिलाएं – 428 पुरुष कांवरिया 25 जुलाई को होंगे रवाना