
रांची: पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रजरप्पा स्थित मां छिन्नमास्तिका मंदिर का दौरा किया. इस अवसर पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बड़कागाँव के विधायक रौशन लाल चौधरी समेत कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
रघुवर दास ने मां भगवती के दरबार में जाकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण भी किया. मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि यदि हेमन्त सोरेन की सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करती है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने भाजपा में एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाने की इच्छा भी व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें: SAIL ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच बांटा कंबल, मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन