
देवघर: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को देवघर पहुंचीं. दोपहर करीब 12:20 बजे जैसे ही उनका विमान एयरपोर्ट पर उतरा, राज्यपाल संतोष गंगवार ने अगुवाई करते हुए उनका स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
राष्ट्रपति का यह दौरा खास है क्योंकि वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रही हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर वे 48 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्रियां सौंपेंगी.
यह कार्यक्रम देवघर के लिए गर्व का क्षण है—जहां न सिर्फ मेडिकल शिक्षा का पहला बड़ा पड़ाव मनाया जा रहा है, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों डिग्री पाना विद्यार्थियों के लिए जीवनभर की प्रेरणा बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें : AIIMS Convocation 2025: राष्ट्रपति के स्वागत में रेलमार्ग से देवघर पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार