Air Force Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश – दो की मौत, मलबे से मिले क्षत-विक्षत शव

Spread the love

चुरू: राजस्थान के चुरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र स्थित भाणूदा गांव में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राजलदेसर पुलिस को मलबे के पास से क्षत-विक्षत मानव अवशेष मिले हैं। चुरू एसपी जय यादव ने पुष्टि की है कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है।

यह जगुआर विमान से जुड़ा साल 2025 का दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले अप्रैल में गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान एक और जगुआर विमान क्रैश हुआ था। उस दुर्घटना में एक पायलट की जान चली गई थी, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित बच गया था।

Advertisement

स्थानीय थाना प्रभारी कमलेश ने जानकारी दी कि मानव अवशेष स्थल पर मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि इस बार की दुर्घटना में संभावित जानमाल की भारी क्षति हुई है। हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से आधिकारिक रूप से अभी पायलटों की स्थिति या मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की गई है।

क्या है जगुआर फाइटर जेट की खासियत?
जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक अटैक एयरक्राफ्ट है जो भारतीय वायुसेना में ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है।
यह 30,000 फीट की ऊंचाई पर डेढ़ मिनट में पहुंच सकता है और अधिकतम 36,000 फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है।
यह विमान 600 मीटर के छोटे रनवे से भी टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है, जिससे इसकी उपयोगिता युद्ध क्षेत्र में काफी अहम हो जाती है।

क्या सुरक्षा मानकों पर उठने लगे हैं सवाल?
लगातार हो रही दुर्घटनाओं से अब विशेषज्ञ वायुसेना के बेड़े में शामिल पुराने विमानों की कार्यक्षमता और रखरखाव पर सवाल उठाने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जगुआर’ जैसे पुराने विमानों की जगह अब अत्याधुनिक तकनीक से लैस लड़ाकू विमान लाने की आवश्यकता है। इस गंभीर घटना के बाद वायुसेना के उच्च अधिकारी और रक्षा मंत्रालय मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे के कारणों और जिम्मेदारियों को चिन्हित करने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की संभावना जताई जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें : Gambhira Bridge Collapse: महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल भरभराकर गिरा, जर्जर स्थिति की पहले से थी चेतावनी – रेस्क्यू शुरू

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

    Spread the love

    Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


    Spread the love

    Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

    Spread the love

    Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *