Akshay Tritiya 2025: स्वर्ण निवेश के लिए कौन सा समय रहेगा सबसे शुभ? जानिए क्यों माना जाता है सोना खरीदना शुभ

Spread the love

जमशेदपुर: अक्षय तृतीया हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आती है. ‘अक्षय’ शब्द का अर्थ है — जो कभी समाप्त न हो. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य या दान-पुण्य अनंत फलदायक माना जाता है. यही कारण है कि लोग इस दिन विशेष रूप से स्वर्ण और चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते हैं.

क्यों माना जाता है सोना खरीदना शुभ?
पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सौभाग्य, समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक ग्रंथों में यह दिन अत्यंत पुण्यकारी बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी दुर्भाग्य नहीं लाता. साथ ही यह दिन त्रेता युग के आरम्भ और भगवान परशुराम की जयंती से भी जुड़ा हुआ है, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है.

2025 में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष अक्षय तृतीया 29 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. सोने की खरीद के लिए शुभ समय इस प्रकार रहेगा:

मुख्य शुभ मुहूर्त
29 अप्रैल की शाम 5:31 बजे से लेकर 30 अप्रैल की दोपहर 2:12 बजे तक.

चौघड़िया अनुसार विशेष शुभ समय

प्रातः ‘लाभ’ और ‘अमृत’ का योग: 5:41 AM से 9:00 AM तक.

‘शुभ’ मुहूर्त: 10:39 AM से 12:18 PM तक.

इन समयों में की गई खरीदारी विशेष रूप से फलदायक मानी जाती है.

क्या आप तैयार हैं इस अक्षय तृतीया को स्वर्णिम बनाने के लिए?
यदि आप भी इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो उपर्युक्त समयों का ध्यान रखें. यह न केवल आर्थिक दृष्टि से लाभकारी माना जाता है, बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी एक शुभ निवेश है.

 

इसे भी पढ़ें :

Akshay Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर 100 वर्षों के बाद बन रहा है राजयोग, जानें कौन सी राशियों के लिए होगा यह दिन खास

Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

Saraikela: श्रद्धालु कांवरियों का जत्था बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर रवाना, श्रीराम सनातन समिति ने लगाया सेवा शिविर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला :  पावन सावन माह के चौथे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवरियों का आस्था भरा जत्था पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *