
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।दो तमंचों के साथ,जिसको जेल भेजा गया। उसके जेल छूटकर आने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुर्सी थाने का मेहमान बनाया गया।थानाध्यक्ष ने उससे सम्मान भी ग्रहण किया।इसके बाद उमरा चौकी पहुंचे इस आरोपी के साथ सिपाहियों ने ग्रुप फोटो कराई।एक सिपाही ने तो गले में हाथ डाल कर सेल्फी ली।ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फोटो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सेल्फी लेने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही उमरा चौकी पर रहे 11 सिपाहियों को कुर्सी थाना में संबद्ध कर दिया दिया है। कुर्सी थानाध्यक्ष की जांच सीओ फतेहपुर को दी गई है।
बड्डूपुर थाने में एसआई रमाकांत सिंह ने बीते माह मार्च में महमूदाबाद रोड पर धधरा भट्ठे के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोक कर तलाशी ली।मोटरसाइकिल की डिग्गी से दो तमंचे तीन कारतूस मिले।मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।मोटरसाइकिल सवार की पहचान कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा के रहने वाले निजाम उर्फ नईम के रूप में हुई थी।
इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
पांच महीने पहले दो तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे गए निजाम उर्फ नईम को कुर्सी पुलिस भूल गई।जेल से छूट कर लौटे निजाम को कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाने में बतौर मेहमान आमंत्रित किया।बैज लगा कर निजाम का स्वागत किया गया।निजाम ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया,सिपाहियों के साथ ग्रुप फोटो क्लिक कराई। सिपाही नरेंद्र यादव निजाम के गले में हाथ डाल सेल्फी लेता रहा। सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने इस मामले को गंभीरता से लिया। एसपी ने सिपाही नरेंद्र को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। थाने के 11 सिपाहियों को कुर्सी से हटा कर उमरा चौकी पर पोस्ट कर दिया गया,उमरा चौकी के सिपाहियों को कुर्सी थाना भेजा गया।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : कांग्रेस नेत्री अंबा प्रसाद को धमकी, अवैध खनन पर उठाई आवाज तो आया माफिया का जवाब