
मुंबई: टीवी की चर्चित जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अपनी मज़ेदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हाल ही में, जब शो के सेट पर कृष्णा अभिषेक ने मज़ाक में उन्हें दौड़ाया, तब अंकिता ने हल्के अंदाज़ में कहा था – “मैं प्रेग्नेंट हूं”. बस, तभी से यह चर्चा और तेज़ हो गई.
अब इस जोड़ी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इन अफवाहों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
“माफ करना दोस्तों… जब होगी, बता दूंगी”
अंकिता ने मुस्कराते हुए कहा, “काफी समय से खबरें चल रही हैं. सवाल यही होता है – कब होगी प्रेग्नेंसी? पूरा परिवार लगा है… नेगोशिएशन चल रहा है. बातचीत जारी है. मैं अब सवालों से थक चुकी हूं.”
फिर उन्होंने मजाकिया लहजे में जोड़ा – “माफ करना दोस्तों, जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी तो खुद बता दूंगी.”
इसे भी पढ़ें : 100 करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड केस में ED ने साउथ सुपरस्टार Allu Arjun के पिता से की लंबी पूछताछ
पहली डेट का खूबसूरत किस्सा
इस व्लॉग में अंकिता ने अपने और विक्की के रिश्ते की शुरुआत का ज़िक्र भी किया. उन्होंने बताया कि शुरुआत उनकी ओर से हुई थी. अंकिता ने अपने कजिन के आग्रह पर विक्की को पहला मैसेज किया और फिर उन्हें पहली डेट पर ले गईं. उसी मुलाकात से दोनों के रिश्ते में गहराई आने लगी.
व्लॉग के एक हिस्से में विक्की जैन ने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “अंकिता की सबसे खूबसूरत बात ये है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देतीं. चाहे परिस्थिति कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, वो जोड़कर रखने वाली इंसान हैं.”
अंकिता ने विक्की को अपना ‘सपोर्ट सिस्टम’ बताया. उन्होंने कहा, “कई बार मैं खुद को कमजोर महसूस करती हूं, लेकिन विक्की मुझे संभालते हैं. वो मेरी तारीफ भले न करें, लेकिन हर मोड़ पर मुझे प्रेरित करते हैं. उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है.”
हालांकि प्रेग्नेंसी को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन व्लॉग से स्पष्ट है कि परिवार में इस विषय पर बात जरूर चल रही है. फैंस को अब भी इंतज़ार है उस पल का, जब यह प्यारी जोड़ी खुशखबरी साझा करेगी.
इसे भी पढ़ें : Shefali Jariwala के अचानक निधन से टूटा Parag Tyagi का मन, कहा – “हर जन्म में खोजूंगा तुम्हें”