
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को एंटी रैगिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रैगिंग विरोधी संदेश देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया। छात्राओं ने अपने विचार चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में रखी गई पेंटिंग्स ने रैगिंग के दुष्प्रभाव और दोस्ताना माहौल की जरूरत को दर्शाया।
मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद कुशवाहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में सकारात्मक माहौल बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। उन्होंने रैगिंग को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया और छात्रों को आपसी सहयोग और सह-अस्तित्व का संदेश दिया।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कला उत्सव, 21 विद्यालयों के छात्र हुए शामिल