एफआइआर दर्ज, दोषियों को चिन्हित कर की जाएगी सख्त कार्रवाई
सभी होटल/बैंक्वेट हाल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रहेगी पुलिस
धनबादः बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित होटल वेस्टर्न में कुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार देर रात तोड़फोड़, मारपाटी एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. मामला सामने आने पर उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा एवं सिटी डीएसपी आलोक रंजन को होटल में हुई घटना का संयुक्त जायजा लेने का निर्देश दिया. उपयुक्त के निर्देश पर दोनों पदाधिकारियों ने होटल वेस्टर्न का शनिवार को जायजा लिया. होटल संचालक एवं कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा साक्ष्यों को एकत्र किया. मौके पर सिटी डीएसपी बोकारो ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसडीओ तथा एसडीपीओ ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर कर्मियों एवं प्रत्यक्ष दर्शियों का बयान दर्ज किया.
इसे भी पढ़ेंः जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ चलाया गया अभियान
भयमुक्त माहौल में मनाएं नये वर्ष के आगमन की खुशियां : डीसी
उधर, उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने जिलेवासियों से भयमुक्त माहौल में नये वर्ष के आगमन का स्वागत मनाने की बात कही. उन्होंने सभी होटल एवं बैंक्विट हॉल में पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दे दिया. उपायुक्त ने होटल संचालकों एवं बैंक्विट हॉल प्रबंधन को परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया. कहा प्रशासन अलर्ट मोड में है. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी गतिविधि पर जिला प्रशासन नजर बनाएं हुए है.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के खिलाफ पार्टी में बगावत, परसुडीह मंडल की पूरी कमिटी ने दिया इस्तीफा