
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्तरीय शिक्षा को नया आयाम देने के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की शुरुआत की है. ये विद्यालय पूरी तरह से सीबीएसई पैटर्न पर आधारित हैं और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
नामांकन प्रक्रिया शुरू: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक का उपयोग करें:
https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/studentAdmission.
सीबीएसई पैटर्न और आधुनिक सुविधाएं
इन विद्यालयों को पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में पहले चरण के अंतर्गत 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सुचारू रूप से कार्यरत हैं. भविष्य में इनकी संख्या 4,496 तक बढ़ाने की योजना है.
शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालयों में उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और योग्य शिक्षकों के चयन का विशेष ध्यान रखा गया है.
प्रमुख विशेषताएं
लैब्स: लैंग्वेज, कंप्यूटर, साइंस और मैथ्स लैब की व्यवस्था.
पुस्तकालय: आधुनिक पुस्तकालय की सुविधा.
स्मार्ट क्लास: तकनीकी आधारित शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास.
खेलकूद: छात्रों के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद की पूरी सुविधाएं.
अभिभावकों और छात्रों में उत्साह
इस पहल ने अभिभावकों और छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति नए उत्साह का संचार किया है. पिछले वर्ष नामांकन में हुई भारी सफलता के बाद, इस वर्ष भी आवेदन प्रक्रिया को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सहकारिता में राज्यहित को प्राथमिकता दें: मुख्य सचिव अलका तिवारी